रांची : जेइइ एडवांस्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है. धनबाद की रहने वाली अनुष्का ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह स्टेट टॉपर बन गयी हैं. उन्हें देश में 177वां रैंक मिला है. झारखंड के दयाल कुमार को 259वां स्थान मिला है, तो अक्षत कुमार का रैंक 290वां है. सुप्रीति कुमारी की रैंकिंग 393 है.
जेइइ एडवांस की परीक्षा के लिए रांची में 18 केंद्र बनाये गये थे. रांची में कुल 2,600 परीक्षार्थी थे, जबकि पूरे झारखंड में पहले शिफ्ट में 3,499 और दूसरे शिफ्ट में 3,492 विद्यार्थी उपस्थित हुए. झारखंड में जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाये गये थे.
पुणे के चिराग फालोर कॉमन रैंक लिस्ट में टॉपर हैं. महिलाओं में रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल को सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. चिराग ने 396 में से 352 अंक प्राप्त किये हैं, जबकि कनिष्का को 396 में 315 अंक प्राप्त हुए हैं. विद्यार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.