झारखंड और बिहार एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में इनामी बदमाश संजय सिंह को रांची के सदर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. संजय सिंह बिहार का वांटेड क्रिमिनल है. उसके सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.
बड़गाई में बनाया था ठिकाना: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई इलाके से कुख्यात अपराधी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. संजय सिंह बिहार का कुख्यात अपराधी है. पुलिस के द्वारा उस पर का इनाम भी घोषित किया गया था. संजय सिंह को बुधवार की दोपहर बिहार एटीएस की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. संजय सिंह बड़गाई इलाके में रहने वाले अपने एक परिचित राकेश सिंह के यहां छुपा हुआ था. गिरफ्तार संजय सिंह के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है.
बिहार एटीएस ने दी थी सूचना: बिहार एटीएस ने झारखंड एटीएस ने यह सूचना दी थी कि कुख्यात संजय सिंह रांची में डेरा डाले हुए है. जानकारी के अनुसार पिछले साल बिहार के जहानाबाद में दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद से ही संजय सिंह फरार चल रहा था. सूचना मिलने पर झारखंड एटीएस और रांची पुलिस भी संजय की तलाश में जुटी हुई थी. बुधवार को बिहार एटीएस की टीम भी रांची पहुंच गई और टेक सेल की मदद से संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.