चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. X ने झारखंड कांग्रेस के हैंडल पर एक्शन लेते हुए इस पर रोक लगा दी है. असल में इसी X हैंडल से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक ‘डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो’ पोस्ट किया गया था. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी. जिसके बाद X ने ये कार्रवाई की है.
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो की जांच के सिलसिले में 2 मई को तलब किया है. उन्होंने कहा कि ठाकुर को 28 अप्रैल को स्पेशल सेल द्वारा दर्ज की गई एक एफआईआर के संबंध में दिल्ली पुलिस के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.