लातेहार: सोमवार सुबह झारखंड के लातेहार ज़िले से बड़ी खबर सामने आई, जहां बरियातू स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हॉस्टल में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 20 से 25 छात्राएँ बड़ी मुश्किल से बच निकलीं। हालांकि आग की लपटों में हॉस्टल का सामान, बिस्तर और पढ़ाई-लिखाई की सामग्री जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी छात्रा को चोट नहीं आई।
सुबह 6 बजे लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग सुबह करीब 6 बजे हॉस्टल के एक कमरे में भड़की। कुछ ही मिनटों में धुआं पूरे परिसर में फैल गया। छात्राओं ने शोर मचाकर अन्य बच्चों और स्टाफ को सतर्क किया, जिसके बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) प्रिंस कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।
दमकल की गाड़ी को लगी एक घंटे से ज्यादा मेहनत
विद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी कि इस हॉस्टल में कुल 221 छात्राएँ रहती हैं। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग को पूरी तरह बुझाने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लगा।
बड़ी दुर्घटना टली
अधिकारियों ने बताया कि अगर आग लगने के समय छात्राएँ गहरी नींद में होतीं या उन्हें समय रहते बाहर नहीं निकाला जाता, तो यह घटना बेहद गंभीर हो सकती थी। फिलहाल सभी छात्राएँ सुरक्षित हैं और प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को सुरक्षा व्यवस्था और बिजली की वायरिंग की नियमित जांच के निर्देश दिए हैं।