झारखंड में एक जहां JSSC-CGL में कथित पेपर लीक का मामला जोरों पर गर्म है। अभ्यर्थी आन्दोलनरत है, मामला अदालत तक जा पहुंचा है, इस बीच राज्य सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है कि उन साक्ष्यों की तलाश करे जिससे यह पता चल सके कि क्या सचमुच पेपर लीक हुआ है। परीक्षा को लेकर JSSC की एक शिकायत पर CID ने एक FIR दर्ज की है। CID अब विज्ञापन छपवाकर सुबूत इकट्ठा करने का प्रयास करेगा। कथित पेपर लीक के आरोपों को लेकर CID आमलोगों और परीक्षार्थियों से सबूत मांगने का प्रयास करेगा। इस बीच झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भी कहा कि सरकार विज्ञापन के जरिये आमलोगों तक सूचना पहुंचायी जाएगी कि किसी भी व्यक्ति के पास पेपर लीक से जुड़ा कोई साक्ष्य हो तो इसे CID को उपलब्ध कराएं।
बता दें कि 21 और 22 सितंबर, 2024 को CGL की परीक्षा आयोजित की गयी थी। सरकार ने परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त रखने का प्रयास भी किया। लेकिन कथित तौर पर पेपर लीक का मामला उछल गया। इस आरोप के बाद अभ्यर्थी आन्दोलनरत भी हो गये। रातू थाने में एक FIR भी दर्ज हुई थी। यह मामला उछलने के बाद राज्य सरकार ने SIT द्वारा मामले की जांच की बात कही थी। JSSC-CGL परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिये DGP अनुराग गुप्ता के आदेश पर SIT गठित की गई है।