मुखयमंत्री चम्पाई सोरेन झारखंड में विधवा महिलाओं को फिर से नये जीवन साथी के साथ घर बसाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए हमारी सरकार “राज्य विधवा पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना” लेकर आई है। इस योजना के तहत पुनर्विवाह कर रही विधवा महिलाओं को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
कल रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में राज्य की 7 विधवा महिलाओं को इसका लाभ देते हुए इस योजना की शुरुआत की जायेगी। इन बेटियों को नये एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दीजिए, उन्हें जिन्दगी की एक नई पारी शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कीजिए। इस नेक काम में आपका साथ देते हुए हमें खुशी होगी।