झारखंड में सरकारी पेंशन का लाभ उठा रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी और राहत देने वाली खबर सामने आई है.जहां झारखंड सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए बड़ी राहत दी है.जहां अब पेंशनधारियों के अकाउंट में एक साथ 3 महीने का पैसा सीधे तौर पर ट्रांसफर किया जाएगा.
राज्य के विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्ग को राहत मिलेगी
आपको बताएं कि झारखंड सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों और बुजुर्ग लोगों को राहत मिलेगी जो लंबे समय से पेंशन में देरी की वजह से परेशान है.एक साथ 3 महीने का पैसा मिलने से उनकी कई परेशानियां दूर हो जाएंगी.
एक साथ मिलेगा 3 महीने का पैसा
झारखंड सरकार का कहना है कि एक साथ 3 महीने का पैसा मिलने की वजह से पेंशनधारियों को अर्थिक संकट नहीं झेलनी पड़ेगी और त्योहारों के इस मौसम में वे आसानी से अपनी जरुरत पर खर्च कर सकते है.आपको बता दे कि दुर्गा पूजा दिवाली छठ को महज कुछ दिन ही बचे है ऐसे में सरकार की ओर से इस फैसले के बाद लोग राहत की सांस लेंगे.
लोग बेसब्री से कर रहे हैं पैसे आने का इंतज़ार
सरकार के इस ऐलान के बाद झारखंड के पेंशनधारी अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब एक साथ 3 महीने का पैसा उनके खाते में आएगा.और त्योहारों में वह दिल खोल कर खर्च कर पाएंगे.