झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बहस सुनने के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन के अधिवक्ता को लिखित बहस जमा करने का निर्देश दिया है। ईडी की बहस गुरुवार को भी जारी रहेगी। बता दें कि इससे पहले हाई कोर्ट में सोमवार को भी सुनवाई हुई थी और अगली तारीख आज की निर्धारित की गयी थी। जमीन घोटाला मामले के आरोपी हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में.उससे भी पहले सुनवाई के दौरान अदालत ने ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। सोमवार की सुनवाई से पहले ED ने अपना जवाब दाखिल कर दिया था। हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने ईडी की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उनकी गिरफ्तारी को गलत ठहराया। ईडी की ओर से एसबी राजू ने वर्चुअली एजेंसी का पक्ष कोर्ट में रखा।
बता दें कि हेमंत जिस मामले में होटवार जेल में बंद हैं, वह मामला 8.86 एकड़ भूमि से जुड़ा हुआ है। हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई हुई।
बता दें कि हेमंत सोरेन बड़गाई अंचल जमीन घोटाले के आरोप में 31 जनवरी से जेल में बंद है। इस मामले में हेमंत सोरेन सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसे भी पढें: झारखंड में Heatwave का कहर जारी, मौसम विभाग ने 15 जून तक जारी किया RED Alert