Jharkhand Loksabha: देश के पांचवें व झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के साथ गांडेय विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार (20 मई) को वोटिंग है. लोकसभा की तीनों से सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. किसी भी सीट पर कहीं कोई तीसरा कोण नहीं है.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन बनाम दिलीप वर्मा
तीन लोकसभा सीटों के साथ-साथ गांडेय विधानसभा में उपचुनाव भी हो रहा है. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव के मैदान में हैं. उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप वर्मा को मैदान में उतारा है.
चतरा में कालीचरण सिंह बनाम केएन त्रिपाठी
चतरा लोकसभा सीट पर भी एनडीए और I.N.D.I.A. के उम्मीदवारों के बीच सीधी भिड़ंत है. भारतीय जनता पार्टी ने चतरा संसदीय सीट पर अपना उम्मीदवार बदला है और इस बार कालीचरण सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से केएन त्रिपाठी मैदान में हैं. चतरा में कालीचरण और केएन त्रिपाठी के बीच ही मुख्य मुकाबला है.
हजारीबाग में विधायकों की भिड़ंत
हजारीबाग संसदीय सीट पर भाजपा की ओर से मनीष जायसवाल और कांग्रेस के जय प्रकाश भाई पटेल के बीच भिड़ंत है. दोनों विधायक हैं. दोनों पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों बहुत अच्छे मित्र रहे हैं. लेकिन, चुनाव के मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं.
कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के भाग्य का होगा फैसला
कोडरमा लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के भाग्य का फैसला होना है. वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं और एनडीए की संयुक्त उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला I.N.D.I.A. के साझा उम्मीदवार भाकपा माले के नेता विनोद सिंह से है.