Jharkhand News: रांची स्थित 133 CRPF कमांडेंट कार्यालय में शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। बता दें, गुरुवार को चाईबासा में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान के दौरान हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा जवान राजेश कुमार शहीद हो गये थे। इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन के साथ मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना डाडेल समेत कई पदाधिकारियों और अधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें पश्चिमी सिंहभूम के जंगलों में केन्द्रीय पुलिस बल और झारखंड पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार दबिश दे रहे हैं। इसी के तहत 1 करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा सहित अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 203 कोबरा बटालियन के जवानों ने सर्च अभियान चलाया था। तभी चाईबासा के तुम्बाहाका और सुरजुमबुरू के बीच सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया था जिसकी चपेट में कोबरा बटालियन के 3 जवान आ गये थे। इसी विस्फोट में राजेश कुमार शहीद हो गये जबकि दो जवान भूपेंद्र कुमार और राजेश कुमार एयरलिफ्ट कर रांची लाये गये। दोनों घायल जवानों का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसे भी पढें: Asian Games 2023: भारतीय शूटर्स का जलवा जारी, पलक गुलिया ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड