Jharkhand News: कोयंबटूर के कारूण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत बोकारो के कसमार निवासी समीर की संदिग्ध मौत हो गई थी . उनका शव शिक्षक दिवस यानी 5 सितंबर की सुबह इंस्टिट्यूट के हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. (Jharkhand assistant professor dies) शव के पहुँचने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार की मौत से परिजनोंं में आक्रोश है. इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने राजभवन (Jharkhand) के सामने शव के साथ प्रदर्शन किया. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और राज्यपाल से मिलने की मांग कर रहे हैं, साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है.
परिजनों ने वहां पढ़ने वाले कई छात्रों पर कॉलेज के अंदर ड्रग्स और नशे का सेवन करने का आरोप भी लगाया है. साथ ही साथ उन्होंने बताया समीर को हॉस्टल के वार्डन की ड्यूटी मिली थी. इस कारण परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उसकी हत्या करके उसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है.समीर की मौत को लेकर परिजन संस्थान के छात्रों पर ही आरोप लगा रहे हैं.
परिजनों का कहना है कि छात्रों के द्वारा नशे का सेवन संस्थान में किया जाता था. जिसे समीर नापसंद करता था और इसकी शिकायत संस्थान के वरीय अधिकारियों से भी की थी. जिससे छात्र की समीर से दूरियां बना गयीं और बदला लेने की नीयत से समीर की हत्या करके उसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गयी है. समीर कुमार का शव रांची लाये जाने के बाद परिजन राजभवन के पास शव रखकर उनकी संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
Jharkhand News