रांची: राज्य सरकार ने बुधवार को सात जिलों के एसपी का तबादला कर दिया. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. कई आईपीएस ऑफिसर्स को नई जिम्मेवार दी है. सात जिलों में नए एसपी की नियुक्ति की गई है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम साहिबगंज की कमान सौपी गयी है.
जिन जिलों के एसपी बदले गए है उनमे दुमका, गिरिडीह, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, पलामू, और सरायकेला-खरसांवा शामिल हैं. गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवा व दुमका जिले में जिन्हें एसपी का पदभार दिया गया है वे हाल ही में डीएसपी से आइपीएस में प्रोन्नत हुए हैं और कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने उन्हें आइपीएस का बैज दिया है.
किनका हुआ तबादला
आईपीएस नौशाद आलम रांची ग्रामीण एसपी से तबादला करते हुए साहेबगंज एसपी बनाया गया है. प्रियदर्शी आलोक को जैप-3 गोविंदपुर समादेष्टा से बोकारो एसपी बनाया गया है. अजित पीटर डुंगडुंग को झारखंड जगुआर के एसपी से तबादला करते हुए देवघर एसपी बनाया गया है. रिश्मा रमेशन को ग्रामीण एसपी धनबाद से पलामू एसपी बनाया गया है वहीं दीपक कुमार शर्मा को सीनियर डीएसपी से गिरिडीह एसपी बनाया गया है. डॉ0 विमल कुमार को एसपी सरायकेला खरसावां बनाया गया है वहीं पीताम्बर सिंह को दुमका एसपी बनाया गया है.