Ranchi : घाटशिला उपचुनाव के लिए शुक्रवार को झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन ने नामांकन दाखिल किया. झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन के नामांकन के समय सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
वहीं भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पर्चा दाखिल करने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बाबूलाल सोरेन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के पुत्र हैं. वहीं सोमेश सोरेन पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र हैं. बताते चलें कि घाटशिला में 11 नवंबर को मतदान होना है. वहीं 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.