रांची: राज्य सरकार के नए नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन का तीन दिवसीय आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया है। आंदोलन के पहले दिन यूनियन के छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास घेराव का निर्णय लिया था इस संबंध में राज्यभर से आए छात्र रांची के मोराबादी मैदान में एकत्र हुए और मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ रहे छात्रों को पुलिस प्रशासन ने मोराबादी इलाके में ही रोक दिया। हालांकि कुछ छात्र कांके रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार छात्रों को पुलिस प्रशासन ने बसों में बैठाकर मोराबादी मैदान पहुंचा दिया।
इधर छात्रों ने नियोजन नीति का विरोध करते हुए कहा कि इस नियोजन नीति के खिलाफ मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा जबकि आगामी 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया गया है।
गौरतलब है कि छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय की 200 मीटर परिधि में किसी भी तरह के जुलूस, रैली और प्रदर्शनपर रोक लगाते हुए निषेधाज्ञा लगा दी गई है। इसके अलावा सीएम आवास आने वाले सभी रास्तों पर 36 जगह बैरिकेडिंग की गई है। छात्र आंदोलन को देखते हुए 12 सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।