मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो अगले तीन दिनों तक राजधानी समेत राज्य के आधे हिस्से में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम में बदलाव हुआ है।
पूरे राज्य में ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे राज्य में वर्षा, तेज हवा, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना को लेकर 18 अप्रैल तक आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। अचानक हुई वर्षा के साथ साथ तेज हवा ने कुछ देर के लिए शहर की रफ्तार धीमी कर दी। मौसम विज्ञानी ने मौसम में परिवर्तन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर मेघगर्जन के दौरान बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।