Jharkhand Weather: झारखंड में मॉनसून की तीव्रता कम हो गयी है. आकाश में बादल और सूर्य की लुका-छिपी जारी है. राजधानी रांची में सुबह सूरज उगता है लेकिन मौसम ठंडा रहता है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यह बारिश खेती के लिए तो पर्याप्त नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी से निजात मिलेगी. औसतन दो बार या अधिक हल्की वर्षा होने की संभावना है.
1 जून से 15 अगस्त तक औसतन 658.9 मिमी बारिश होती है. हालांकि, इस बार सिर्फ 410.9 मिमी बारिश हुई. वर्षा की कमी 38 प्रतिशत है. हालांकि, अप्रैल की शुरुआत में भारी बारिश के कारण थोड़ा और कम होकर 37 प्रतिशत पर आ गया है. लेकिन जब दोबारा बारिश रुकी तो यह 38 फीसदी थी.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रांची, धनबाद और रामगढ़ समेत बीस जिलों में 20 फीसदी से ज्यादा और 60 फीसदी से ज्यादा बारिश हो रही है. एकमात्र अन्य जिला चतरा है. जहां वर्तमान वर्षा की कमी 60 प्रतिशत से अधिक है.
झारखंड के विभिन्न शहरों के तापमान
- रांची : 30.4
- जमशेदपुर : 35.1
- डालटेनगंज : 33.5
- बोकारो : 31.8
- चतरा : 31.1
- देवघर : 35.7
- गढ़वा: 34.2
- गिरीडीह: 34.2
- गोड्डा : 37 लोग
- गुमला: 30.4
- हज़ारीबाग़: 31.4
- लातेहार: 29.4
- खूंटी: 31.8
- लोहरदगा: 31.1
- पाकुड़ : 35.9
- पलामू : 33.6
- रामगढ़ : 32.6
- सिमडेगा : 30.4
- वेस्ट सिंहभूम 32.8
इसे भी पढें: Gadar 2 Collection: सनी देओल की ‘गदर 2’ ने रच दिया इतिहास, रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बाहुबली 2 से निकलीआगे निकली
Jharkhand Weather