Ranchi: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा स्थित स्पीकर कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो का औपचारिक स्वागत किया। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, डीजीपी तदाशा मिश्रा और झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।
सत्र के पहले दिन हुई यह मुलाकात आगामी कार्यवाही के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का संकेत देती है।
राज्यपाल से मिले सैनिक कल्याण निदेशालय के अधिकारी
शुक्रवार को लोकभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रिटायर्ड), अपर निदेशक कर्नल एसपी गुप्ता और सैनिक बाजार के राज्य प्रबंधक ले. कर्नल पीके झा ने शिष्टाचार मुलाकात की।
अधिकारियों ने राज्यपाल को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ का बैज लगाया।
राज्यपाल ने देश की वीर सेना के अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष’ में अपना योगदान दिया।

