JPSC 11th Mains Exam: 11वीं JPSC की मुख्य परीक्षा (मेंस) का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल 11वीं JPSC की मुख्य परीक्षा पर रोक के लिए आयोग द्वारा संशोधित मॉडल आंसर जारी किया गया था. संशोधित मॉडल आंसर जारी होने के बाद आयोग ने रिजल्ट भी जारी कर दिया था. जिसपर आपत्ति जताते हुए जया कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, विवेक गुप्ता, ध्रुव कुमार एवं अन्य ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी वो परीक्षा में असफल रहे थे. प्रार्थियों की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए मुख्य परीक्षा (मेंस) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डा एस एन पाठक की कोर्ट में हुई. JPSC की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरवाल और प्रिंस कुमार और अमृतांश वत्स ने बहस की. अब 22 जून से 11वीं JPSC की मेंस की परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढें: नीतीश सरकार को HC से झटका, बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को पटना हाई कोर्ट ने किया रद्द