रांची : BCCI की ओर से गाइडलाइन और कैलेंडर मिलने के बाद ही झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) अपनी सभी प्रतियोगिताएं शुरू करेगा. JSCA ने बुधवार को यह फैसला लिया. JSCA अकादमी, स्टेटिस्टिक्स और टेक्निकल कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. महिला खिलाड़ियों के लिए भी एक अहम फैसला लिया गया. JSCA अभी तक अंडर-14 बालकों के लिए अकादमी में प्रशिक्षण देता था, लेकिन अब महिला खिलाड़ियों को भी इस अकादमी में स्थान मिलेगा. इसके अलावा चयनित महिला खिलाड़ियों को चार टीम बनाकर मैच कराया जायेगा.
रणजी ट्रॉफी की संभावना
JSCA के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, धुर्वा के सभागार में हुई बैठक में लिये गये सभी निर्णयों को मैनेजिंग कमिटी के पास रखा जायेगा. मैनेजिंग कमिटी इस पर अंतिम मुहर लगायेगी. संभावना है कि राज्य में इसी साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो सकेगा. वहीं, अंडर-23, अंडर-19, अंडर -16 और अंडर-14 के टूर्नामेंट प्रमुख रूप से आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा रणधीर वर्मा और वोधनवाला ट्रॉफी का भी आयोजन होगा. JSCA इसकी तारीख पर अंतिम निर्णय लेगा. प्रतियोगिता इसी साल विभिन्न जिलों में आयोजित की जायेगी.