Junior World Boxing: अर्मेनिया के येरेवन में चल रही जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में झारखंड की अमीषा केरकेट्टा क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही हैं। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS) की अमीषा ने मैक्सिकी को बॉक्सर आरआर देवानी को हराकर क्वार्टर फाइनल मे जगह बनायी है। बता दे कि जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत का 26 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। इस प्रतिष्ठित वैश्विक प्रतियोगिता में 26 भार वर्गों में 58 देशों की 448 युवा प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं। 23 नवम्बर को आधिकारिक उद्घाटन समारोह के बाद प्रतियोगिता -4 दिसंबर तक चलेगी।
भारतीय जूनियर टीम इस प्रकार है
एशियन यूथ और जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाले ब्रिजेश (46 किग्रा), दिवाश (50 किग्रा), योगेश (57 किग्रा), राहुल कुंडू (70 किग्रा) और हार्दिक (80 किग्रा) विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सिकंदर (48 किग्रा), साहिल (52 किग्रा), जतिन (54 किग्रा), सारथी (60 किग्रा), कबीराज सिंह (63 किग्रा), प्रशांत (66 किग्रा), साहिल (75 किग्रा) और हेमंत (80+ किग्रा) भी भारत के लिए अपना दमखम लगा रहे हैं।
वहीं, जूनियर लड़कियों के वर्ग में, एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता- परी (50 किग्रा), निशा (52 किग्रा), निधि (66 किग्रा), आकांशा (70 किग्रा), मेघा (80 किग्रा) भारतीय चुनौती का नेतृत्व कर रही हैं। नेहा (46 किग्रा), पायल (48 किग्रा), अमीषा (54 किग्रा), विनी (57 किग्रा), जॉयश्री देवी (60 किग्रा), सृष्टि (63 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा), प्राची (80+ किग्रा) अन्य मुक्केबाज हैं।
इस प्रतियोगिता में जो मुक्केबाज भाग ले रहे हैं, उनका जन्म 2007 और 2008 के बीच हुआ है। प्रतियोगिता में अफगानिस्तान, चीनी ताइपे, भारत, ईरान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, कतर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान ने एशियाई महाद्वीप ने अपने मुक्केबाज भेजे हैं।