झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजनीति में एंट्री की है. उन्होंने सोमवार को गिरिडीह से अपने सियासी सफर की शुरुआत की. वह झंडा मैदान में जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुईं. इस दौरान सीएम चंपई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, जेएमएम की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी और हफीजूल हसन भी मौजुद रहे.
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कल्पना सोरेन भावुक होकर रो पड़ीं. उन्होंने कहा की राज्य के सीएम की गलती क्या रही? जब महामारी में सीएम हेमंत ने प्रवासी मजदूरों को देश के कई कोने से राज्य वापसी कराया, तब साजिश रचने वाली बीजेपी उस वक्त खामोश थी.