Jharkhand ATS: झारखंड पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एटीएस और रांची पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में कालू लामा गिरोह के सरगना रोहित मुंडा ऊर्फ बीड़ी और दो अन्य अपराधियों अभिषेक मलिक और शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। ये सभी रांची के मुरादाबाद में लवकुश शर्मा गिरोह के सदस्य बिट्टू खान उर्फ तनवीर की हत्या में शामिल थे।
झारखंड एटीएस ने बताया कि तीनों खूंखार अपराधियों को सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस अधिकारी तीन कुख्यात अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पहले शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया। इसके बाद बोकारो से रोहित मुंडा और अभिषेक मलिक को गिरफ्तार किया गया है।
लवकुश शर्मा गिरोह ने की थी कालू लामा की हत्या
27 जनवरी 2022 को लवकुश शर्मा गिरोह के अपराधियों ने कालू लामा और शुभम विश्वकर्मा पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें कालू लामा की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, शुभम विश्वकर्मा को गंभीर हालात में रिम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा ने बदला लेने के लिए अन्य अपराधियों के साथ मिलकर बिट्टू खान की हत्या कर दी थी। रांची में एदलहातू टोंटे चौक के पास अखड़ा में बीते छह जून को बिट्टू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Jharkhand ATS