अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला है. दोनों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नतीजे क्या रहेंगे. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रतिद्वंद्वियों का पूरा फोकस स्विंग स्टेट्स पर रहा, जिनमें से ज्यादातर पर ट्रंप आगे चल रहे हैं. इन स्विंग स्टेट्स में से पेंसिल्वेनिया किंगमेकर बन सकता है. दुनिया की सबसे जटिल इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए ही अगला राष्ट्रपति चुना जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आखिरी मोमेंट में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस चौंकाने लगी हैं. उन्होंने अब तक 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर लिए हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप अभी भी मैजिक नंबर से काफी दूर हैं. जीत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत है. जबकि ट्रंप को 230 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं.