कर्नाटक पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राज्य के पुलिस महानिदेशक (नागरिक अधिकार प्रवर्तन) के. रामचंद्र राव से जुड़ा एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक महिला के साथ पुलिस अधिकारी को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाए जाने का दावा किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए गृह मंत्रालय से रिपोर्ट तलब की है।
क्या है वायरल वीडियो का मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पुलिस अधिकारी वर्दी में अपने कार्यालय में बैठा दिखाई दे रहा है। वीडियो में अधिकारी के साथ मौजूद एक महिला के साथ वह आपत्तिजनक हरकतें करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई।
वीडियो वायरल होने के बाद यह दावा किया गया कि इसमें नजर आने वाले अधिकारी आईपीएस अधिकारी डॉ. के. रामचंद्र राव हैं, जो कर्नाटक में डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वीडियो में अधिकारी महिला को गले लगाते और चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।
सरकार की त्वरित कार्रवाई, DGP सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद कर्नाटक सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए डीजीपी के. रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया। यह फैसला इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि मामला सीधे एक शीर्ष पुलिस अधिकारी की छवि और विभाग की साख से जुड़ा हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

