रांची में खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डोरंडा से हथियार बरामद
खूंटी पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए रांची में बड़ी कार्रवाई की है। कर्रा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची के डोरंडा इलाके में छापेमारी की, जहां से दो पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी हाल ही में खूंटी में हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद सुराग मिला कि रांची में भी हथियार सप्लाई चेन सक्रिय है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए डोरंडा इलाके में दबिश दी गई।
छापेमारी के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल खूंटी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि हथियारों की तस्करी और सप्लाई नेटवर्क के अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई नक्सलियों और अपराधियों तक हथियार पहुंचाने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।