Koderma News: सुखी झारखंड का दावा करने वाली स्वास्थ्य विभाग की ये तस्वीरें स्वास्थ्य विभाग पर कालिख पोछती नज़र आ रही हैं। जी हां कोडरमा में स्वस्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। दरअसल कोडरमा के जयनगर प्रखंड स्तिथ कुशाहन स्वास्थ्य केंद्र में सुगासाख से एक महिला आरती देवी डिलेवरी के लिए पहुँची थी लेकिन उसे क्या मालूम कि स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा मिलेगा और उसे अपने बच्चे को खुले आसमान में जन्म देना होगा।
बताया जाता हैं कि स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुँची थी और वहाँ स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा था बहरहाल प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की स्तिथि देख आस-पास की महिलाओं ने मानवता दिखाते हुए स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही जैसे-तैसे महिला का प्रसव कराया । फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं । भले ही सरकार स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करने का दावा करें और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पैसे पानी की तरह बहाए ,लेकिन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य का जो हाल हैं वो काफी शर्मनाक है।
इसे भी पढें: Junior Women Hockey Asia Cup में चैंपियन बेटियों की हुई घर वापसी, हॉकी सिमडेगा ने किया गया भव्य स्वागत
Koderma News