Lalu Yadav Passport: यह तो सभी को पता है कि लालू यादव जमानत पर बाहर है। चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को अभी तक पूरी तरह राहत नहीं मिली है। लालू चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता हैं। ताजा खबर यह है कि राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट CBI कोर्ट में पासपोर्ट जमा करवा लिया है। लालू यादव के अधिवक्ता अनंत कुमार विज ने CBI कोर्ट के स्पेशल जज विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट में लालू का पासपोर्ट जमा कर दिया है।
बता दें कि इससे पहले जब लालू प्रसाद चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये थे तब उन्हें अपना पासपोर्ट सीबीआई की विशेष अदालत ने जमा करना पड़ा था। लालू प्रसाद यादव पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए रिन्यूएल करने के लिए पासपोर्ट वापस मांगा था। अब जबकि उन्होंने अपना पासपोर्ट रिन्यू करवा लिया है, उन्होंने सीबीआई कोर्ट में उसे जमा करवा दिया।
इसे भी पढें: 11 फरवरी को झारखंड आएंगे PM Modi, रांची में BJP ST मोर्चा के अधिवेशन में होंगे शामिल

