Land For Job Scam: जमीन लेकर रेलवे में नौकरी दिलाने के मामले में ईडी ने एक गिरफ्तारी की है। ईडी ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है उसे राजद सुप्रीम लालू यादव का करीबी बताया जा रहा है। ईडी ने इन्फोसिस्टम के प्रमोटर अमित कान्याल को गिरफ्तार किया है। इस कंपनी पर भी लैंड फॉर जॉब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। माना जा रहा है कि इस गिफ्तारी के बाद लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व रेल मंत्री लालू यादव और उनका परिवार इस मामले में फंसा हुआ है। जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार अदालत के चक्कर काट रहा है।
बता दें कि जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे तब उन पर पद का दुरुपयोग करते हे जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगा था। जमीन के बदले नौकरी मामले में जांच के दौरान केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी को जो जानकारी हाथ लगी है उसमें यह घोटाला करीब 600 करोड़ रुपये का है।
इसे भी पढें: ईडी ने साहेबगंज एसपी Naushad Alam को भेजा समन, 22 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया