महाराष्ट्र के ठाणे शहर के बाल्कुम इलाके में रविवार शाम एक निर्माणाधीन 40 मंजिला इमारत में लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान महेंद्र चौपाल (32), रूपेश कुमार दास (21), हारून शेख (47), मिथिलेश (35), कारिदास (38) और सुनील कुमार दास (21) के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि जान गंवाने वाले 7 मजदूरों में से 4 मजदूर बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. जबकि सातवें मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट में सात मजदूर सवार थे.
सीएम नीतीश ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, एक्स पर लिखा, ” ये घटना चौंका देने वाला है! ठाणे में हुए लिफ्ट हादसा से बेहद दुखी हूं. मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी हमदर्दी व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा ठाणे शहर के रुनवाल कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग में सुबह 5.30 से 6.45 के बीच हुई है. इमारत की छत पर वॉटरप्रूफिंग का काम चल रहा था. शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा लिफ्ट की रस्सी टूटने की वजह से हुई है. हादसे के वक्त पीड़ित मजदूर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है.
महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने की घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले चार मजदूरों की मृत्यु काफी दुखद है। इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 11, 2023
इसे भी पढें: झारखंडवासियों के लिए आरा जाना हुआ आसान, आज टाटानगर से खुली टाटा-आरा ट्रेन