अर्जेंटीना के स्टार और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का भारतीय फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, वो इंतजार अब खत्म हो गया है। मेसी भारत आ गए हैं। मेसी के साथ उनके इंटर मियामी के साथी रोड्रिगो डि पॉल और लुइस सुआरेज भी नजर आए। एयरपोर्ट पर मेसी और उनके साथियों का जोरदार स्वागत हुआ। कोलकाता एयरपोर्ट पर हजारों फैंस की भीड़ नजर आई, जो सिर्फ मेसी की एक झलक पाने के लिए वहां आई थी। शनिवार यानी 13 दिसंबर को मेसी कोलकाता पहुंचे हैं।
कोलकाता में क्या होगा मेसी का शेड्यूल?
मेसी सुबह प्रायोजकों के साथ विशेष मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद साल्ट लेक स्टेडियम पर समारोह में मौजूद होंगे जहां मेाहन बागान मेसी आल स्टार और डायमंड हार्बर मेसी आल स्टार टीमों के बीच नुमाइशी मैच खेला जायेगा ।
वह सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे और दोनों टीमों से बात करेंगे । इसके बाद बंगाल की संतोष ट्रॉफी विजेता टीम को सम्मानित करेंगे और बच्चों के लिये ‘मास्टर क्लास विद मेस्सी’ में भाग लेंगे । इस मौके पर लुई सुआरेंज, रौद्रिगो डि पॉल और शाहरूख खान मौजूद होंगे । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है । वह वीआईपी रोड पर श्रीभूमि क्लॉक टॉवर अपनी 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का अनावरण होटल के कमरे से ही वर्चुअल तरीके से करेंगे ।
आखिकी बार 2011 में भारत आए थे मेसी
14 साल पहले यानी 2011 में आखिरी बार लियोनल मेसी भारत आए थे। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना और वेनेजुएला के बीच मैच खेला गया था, जो अर्जेंटीना 1-0 से जीत गई थी।
दिल्ली से समाप्त होगा मेसी का भारत दौरा
लियोनल मेसी का ‘गोट इंडिया टूर’ 15 दिसंबर को दिल्ली में समाप्त होगा। दिल्ली में मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में एक कार्यक्रम भी होगा।

