बरकट्ठा: हिट एंड रन कानून में बदलाव की मांग को लेकर बरकट्ठा में वाहन चालकों ने घंटो जीटी रोड को जाम कर दिया। नये कानून के विरोध में सभी प्रकार के यात्री वाहन और माल वाहक गाड़ियो के चालक ने एक से तीन जनवरी तक देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की है। बरकट्ठा में हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को इसका व्यापक असर देखने को मिला।जबकि एक जनवरी को भी हड़ताल का असर देखने को मिला था। यात्री वाहन संघ के लोगों ने बरकट्ठा में अपनी अपनी गाड़ियो का परिचालन स्वतः बंद रखा। बरकट्ठा के चालक अपनी गाड़ी को जीटी के किनारे खड़ी कर रखीं थीं। जिसके कारण कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसकी सूचना पर बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया। वाहन चालकों ने जीटी रोड से गुजर रहे वाहनो को रोककर चक्का जाम कर दिया। सड़क जाम सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक रही। जिसके कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।बाद में सीओ श्रीकांत लाल मांझी, बरकट्ठा मुखिया अब्बास अंसारी एवं पूर्व मुखिया बसंत साव ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।हड़ताल के दूसरे दिन बरकट्ठा से खुलने वाली छोटी-बड़ी यात्री वाहन आज अपने गंतव्य स्थान के लिए नही खुली। जबकी जीटी रोड से गुजरने वाली लंबी दूरी की माल व यात्री वाहन नही चली।चक्का जाम व हड़ताल का समर्थन करने वालों में नीरज कुमार, जनार्दन यादव, सुभाष लाल, शंकर राम, राहुल कुमार समेत अन्य कई लोग शामिल रहे।
Add A Comment