Jamshedpur. जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शंकोसाई रोड नंबर-5 में रहनेवाली सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी जयराम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
गिरफ्तार जयराम की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, हत्या के दौरान जयराम मुर्मू द्वारा पहना गया कपड़ा, नारियल की रस्सी, साइकिल और मोबाइल फोन जब्त किया गया है. दरअसल, 20 वर्षीय युवक जयराम मुर्मू को अपनी पत्नी सोनिया से शक था कि वह अन्य लड़कों से बात करती है, इसी शक के चलते उसने गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. घटना 13 जुलाई की रात की है.
खाने पर बुलाया और रेत दिया गला
आरोपी ने पहले अपनी पत्नी और उसके दो दोस्तों को खाने के बहाने एक अधूरे निर्माणाधीन मकान में बुलाया. वहां सबने साथ खाना खाया. पुलिस के अनुसार, दो दोस्तों ने हड़िया (चावल की देसी शराब) पी रखी थी और वे जल्दी ही गहरी नींद में सो गए. इसी बीच जयराम ने अपनी पत्नी को दूसरे कमरे में बुलाया और गले लगने का बहाना करते हुए धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया.