दिसंबर की शुरुआत देशभर के उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए एक राहत लेकर आई है. जैसे ही महीने का पहला दिन शुरू हुआ, तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया गया है. 1 दिसंबर को यह कटौती खासतौर पर कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू की गई है, जिनका यूज होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और कैटरिंग सेवाओं में किया जाता है. जी हां नई दरें 1 दिसंबर से पूरे देश में लागू हो चुकी हैं.
वैसे सबसे अच्छी बात यह है कि घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इससे आम परिवारों के मासिक बजट पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं पड़ेगा.
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कितनी कमी आई?
IOCL (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 10 रुपये तक की कटौती की गई है. चारों मेट्रो शहरों में गैस की नई कीमतें इस प्रकार हैं-
- दिल्ली: अब ₹1580.50 (पहले ₹1590.50)
- कोलकाता: अब ₹1684 (पहले ₹1694)
- मुंबई: अब ₹1531 (पहले ₹1541)
- चेन्नई: अब ₹1739.50 (पहले ₹1749.50)
हालांकि यह कटौती भले छोटी लगे, लेकिन बड़े स्तर पर डेली सिलेंडर का यूज करने वाले व्यापारियों के लिए यह खर्च में सीधी राहत बन जाती है. शादी और त्योहार के सीजन में जहां खाने-पीने के कारोबार में सिलेंडर की खपत बढ़ती है, वहां 10 रुपये की कटौती भी काफी फर्क डालती है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अनचेंज्ड रखी हैं. इससे घरों में इस्तेमाल होने वाली LPG पर ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं उठाना पड़ेगा. देश के प्रमुख शहरों में कीमतें इस प्रकार हैं:
- दिल्ली:₹853
- मुंबई: ₹852.50
- लखनऊ: ₹890.50
- वाराणसी: ₹916.50
- अहमदाबाद: ₹860
- हैदराबाद: ₹905
- पटना: ₹951
इन कीमतों में लगातार स्थिरता रहने से घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है, खासकर उस टाइम में जब कई बाकी जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं

