रजरप्पा (रामगढ़)। प्रसिद्ध छिन्नमस्ता रजरप्पा मंदिर परिसर में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुर्गापुर से श्रद्धालुओं को लेकर आई एक बस मंदिर की ढलान पर अचानक ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सामने स्थित तीन दुकानों में जा घुसी।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और बस में सवार सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे। घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप और दहशत का माहौल बन गया।
कैसे हुआ हादसा? जानिए पूरी घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही मंदिर की ओर जाने वाली ढलान पर उतरी, तभी अचानक उसका ब्रेक काम करना बंद कर गया।
घटनाक्रम कुछ इस तरह रहा:
- ढलान पर उतरते समय बस का ब्रेक फेल
- चालक ने बस को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की
- बस पहले एक बरेजा कार से टकराई
- इसके बाद सीधे मंदिर परिसर की तीन दुकानों में जा घुसी
हालांकि चालक की सूझबूझ और किस्मत के चलते बस गहरी भीड़ में जाने से पहले रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
इन दुकानों को हुआ नुकसान
हादसे में मंदिर परिसर की तीन दुकानों को नुकसान पहुंचा है। इनमें शामिल हैं:
- धरनी पोद्दार की कपड़ा दुकान
- रंजन विश्वकर्मा की फूल एवं प्रसाद दुकान
- विनय साव की मनिहारी दुकान
दुकानों में रखा सामान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकानदारों के अनुसार, नुकसान काफी अधिक है, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई घायल नहीं हुआ।
पुलिस ने संभाली स्थिति, यातायात रहा बाधित
घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने:
- क्षतिग्रस्त बस को हटवाया
- मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया
- कुछ समय के लिए बाधित हुए मंदिर मार्ग को बाद में सामान्य कराया
करीब एक घंटे तक मंदिर आने-जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई।
बस मालिक ने दिया मुआवजा
हादसे के बाद बस मालिक ने तत्परता दिखाते हुए प्रभावित दुकानदारों और बरेजा कार मालिक को हुए नुकसान की मुआवजा राशि प्रदान की। इस कदम से स्थानीय लोगों में कुछ हद तक संतोष देखा गया।

