राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने से टला. दरअसल, रांची-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट के इंजन में अचानक तकनीकी खराब आ गई जिसके कारण विमान को ग्राउंट कर दिया गया. इसके बाद इंजीनियर मौके पर पहुंचकर इंजन में आई खराबी की जांच शुरू की.
कोलकाता के लिए उड़ान भर रही थी फ्लाइट
जानकारी के अनुसार, रांची-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E 7562 बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली थी इसी बीच अचानक विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आई. हालांकि अपनी सूझबूझ से पायलट ने विमान उड़ान रोकते हुए इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और रिपेयरिंग टीम को दी.
आपको बता दें रांची-कोलकाता फ्लाइट जो रांची एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी उसमें करीब 150 यात्री बैठे हुए थे. लेकिन एयरपोर्ट में होने वाले एक बड़े हादसे को पायलट ने अपनी सूझबूझ से रोक दिया.