झारखंड के गुमला जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चैनपुर थाना प्रभारी शैलेश कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि शैलेश कुमार ने महज दो दिन पहले ही चैनपुर थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया था, और उससे पहले ही वह एसीबी के रडार पर आ गए।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
🚨 ACB की ट्रैप कार्रवाई, रंगेहाथ पकड़े गए थाना प्रभारी
जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना क्षेत्र के एक मामले में थाना प्रभारी शैलेश कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) से की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने पूरे मामले की जांच की और योजना के तहत ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
जैसे ही थाना प्रभारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की, ACB की टीम ने मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है।
⏱️ दो दिन पहले ही संभाला था थाना प्रभारी का पद
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शैलेश कुमार ने सिर्फ दो दिन पहले ही चैनपुर थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला था। इतनी कम अवधि में ही उनके खिलाफ रिश्वत की शिकायत और फिर गिरफ्तारी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस विभाग के भीतर इस घटना को लेकर गंभीर समीक्षा की बात कही जा रही है।

