समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में जिले के आंतरिक वित्तीय संसाधनों (Own Source Revenue/Internal Financial Resources) की समीक्षा एवं वृद्धि संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता राँची, श्री रामनारायण सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री अखिलेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राँची, जिला राजस्व पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।एवं जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के आंतरिक स्रोतों से प्राप्त होने वाले राजस्व (जैसे स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्री शुल्क, खनन रॉयल्टी, बाजार/मेला शुल्क, परिवहन शुल्क, जलकर, संपत्ति कर आदि) में वृद्धि करना एवं लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करना था। उपायुक्त श्री भजन्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य आंतरिक वित्तीय संसाधनों को मजबूत करके विकास कार्यों में स्वावलंबन बढ़ाना है। इससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक धन उपलब्ध होगा एवं जनकल्याणकारी कार्य तेजी से हो सकेंगे।
मुख्य बिंदु एवं निर्देश:
राजस्व संग्रहण की समीक्षा:
विभिन्न विभागों से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अब तक की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग को डिजिटल रजिस्ट्री बढ़ाने एवं अवैध लेनदेन पर नजर रखने का निर्देश दिया।
खनन एवं परिवहन विभाग:
अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई एवं रॉयल्टी संग्रहण में वृद्धि के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग को वाहन कर संग्रहण में सुधार एवं ई-चालान प्रणाली को मजबूत करने को कहा।
बाजार एवं स्थानीय कर:
बाजार समितियों एवं पंचायतों से प्राप्त शुल्क में पारदर्शिता लाने एवं ऑनलाइन संग्रहण प्रणाली लागू करने का निर्देश।
संपत्ति कर एवं जलकर:
नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर संग्रहण बढ़ाने के लिए सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाने को कहा। जलकर संग्रहण में डिफॉल्टरों पर जुर्माना एवं कनेक्शन काटने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
नई पहल:
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने, जीएसटी एकीकरण एवं राजस्व पोर्टल के माध्यम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम गठित करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक्शन प्लान तैयार करने एवं मासिक समीक्षा बैठक में प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंतरिक संसाधनों की मजबूती से जिला विकास में नई गति आएगी एवं जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।

