हजारीबाग: नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। 26 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में की गई छापेमारी में *200.1 किलोग्राम डोडा* (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। यह कार्रवाई *15 माइल, चरही स्थित रांची–पटना मुख्य मार्ग* पर की गई।
दो वाहन जब्त, पुलिस को मिली गुप्त सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची- पटना मार्ग से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप गुजरने वाली है। इस सूचना के आधार पर टीम ने चरही क्षेत्र में नाकाबंदी की। जांच के दौरान *एक 14 चक्का ट्रक (PB06BE-6786)* और *एक बोलेनो कार (JH01FM-2658)* को रोका गया।
वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों से *कुल 200.1 किलो डोडा* बरामद किया। मौके पर ड्राइवर और कार सवार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी विष्णुगढ़ की अगुवाई में हुई कार्रवाई
इस अभियान का नेतृत्व विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया। उनके साथ चरही थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है, और जिले में अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को जड़ से खत्म करने के लिए सघन जांच की जा रही है।
पुलिस का बयान
हजारीबाग पुलिस ने बताया कि — “नशे के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी है। किसी भी हालत में ऐसे कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। बरामद माल को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच चल रही है।”
जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश
सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में *अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता* की भी जांच कर रही है। बरामद ट्रक और बोलेनो कार के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर मालिकों और आपूर्तिकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
झारखंड में नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई
पिछले कुछ महीनों में झारखंड पुलिस ने नशीले पदार्थों की कई बड़ी खेप जब्त की है। हाल ही में रांची, धनबाद और गिरिडीह में भी ऐसे ही मामलों में कार्रवाई की गई थी। पुलिस के अनुसार, *नशे के कारोबार में शामिल गिरोहों की कमर तोड़ने के लिए राज्य स्तर पर अभियान* चलाया जा रहा है।
जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों के कारोबार से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

