झारखंड पुलिस मुख्यालय ने राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों और विधि-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसको लेकर झारखंड जगुआर के आईजी रांची, दुमका, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग और बोकारो रेंज के एसपी के साथ अलग-अलग दिन समीक्षा बैठक करेंगे
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करना है. समीक्षा बैठक की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि झारखंड के पांच जिलों को एसआरआई (सुरक्षा संबंधी व्यय प्रतिपूर्ति योजना के तहत आने वाले जिले) योजना से मुक्त किया गया है.
राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में से तीन बटालियनों (दो सीआरपीएफ और एक एसएसबी) की प्रतिनियुक्ति दूसरे राज्यों में प्रस्तावित है. इसको लेकर बैठक में जैप, आईआरबी, एसआईआरबी-सैप वाहिनियों की कंपनियों और नक्सल विरोधी अभियान के लिए प्रतिनियुक्त सैट टीमों की तैनाती पर विचार किया जा रहा है. इसको लेकर प्रतिनियुक्ति का आकलन, संख्याका मूल्यांकन गैर-आवश्यक पोस्ट और पिकेट की पहचान करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा होगी.

