झारखंड के गिरिडीह जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गांडेय में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादया हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों की पहचान की जा रही है. हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है