चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो सदस्यों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने गिरफ्तारी के बारे में पत्रकारों से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि छोटानागरा थाना क्षेत्र में राखामाटी के पास 9-10 अक्टूबर को पुलिया उड़ाए जाने के मामले की अनुसंधान के दौरान दोनों नक्सलियों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है और इसमें जो लोग भी सम्मिलित हैं उनकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है। पुलिस अधीक्षक में नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों से एक बार फिर मुख्य धारा में लौटने की अपील की है। एसपी ने कहा कि नक्सली सदस्य आत्मसमर्पण करें और झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का फायदा उठाते हुए सामान्य जीवन यापन करें।