झारखंड के खूंटी जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के डिगरी बगीचा गांव में गुरुवार दोपहर एक 42 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी पास्कल भेंगरा के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने जब शरीफा के पेड़ से शव लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर तोरपा अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी नितेश गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया.
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पास्कल की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके गले में गमछे का फंदा बनाकर पेड़ से लटका दिया गया, ताकि घटना को आत्महत्या जैसा दिखाया जा सके. पुलिस हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के आवेदन पर तपकरा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी सबूतों का जायजा लिया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक के परिवार से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के कारण और पीछे के इरादे का पता लगाया जा सके. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के नतीजों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करेगी. इस रहस्यमय मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.