बड़ी खबर जमशेदपुर से सामने आ रही है. जहां उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित पांडेय कॉम्प्लेक्स में देर रात रीयल एस्टेट कारोबारी सनी शर्मा के कार्यालय पर बदमाशों ने फायरिंग की है. लगभग 8 से 9 की संख्या में पहुंचें युवकों ने दो से तीन राउन्ड फायरिंग की, जिससे वहां अफरातफरी मच गईं. बदमाशों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और उसके बाद मौके से फरार हो गए. वहीं सोनू शर्मा के भाई दीपक कुमार ने फायरिंग करने का आरोप साजन ग्रुप पर लगाया है. इधर सूचना मिलते ही उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कि जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी कंगाल रही है. हालांकि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. सोनू शर्मा और साजन के बीच विवाद को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, जहां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.