Modi Vs Rahul: कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच एक और जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों पार्टियां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोशल मीडिया एंगेजमेंट के आधार पर उनकी लोकप्रियता की तुलना कर रही हैं। इसकी शुरुआत, कांग्रेस ने की। कांग्रेस ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर दर्शकों की संख्या दिखाने वाले स्क्रीनशॉट साझा किए, जिसमें दावा किया गया कि संसद में राहुल गांधी के भाषण को पीएम मोदी की तुलना में अधिक दर्शक मिले। जिसके बाद दोनों पार्टियों में इसको लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई और एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि पीएम मोदी या राहुल गांधी दोनों में कौन सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलर है। साथ में ये भी देखेंगे कि दोनों नेताओं के पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने-कितने फॉलोअर्स हैं।
सबसे पहले कांग्रेस के उस दावे को जान लेते हैं, जिसने इस नई सोशल मीडिया जंग को जन्म दिया है। कांग्रेस ने राहुल गांधी और पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर तुलनात्मक आंकड़े जारी किए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) टीवी के एक पोस्ट के अनुसार, राहुल गांधी के भाषण को संसद टीवी पर 3.5 लाख बार देखा गया, जबकि मोदी को 2.3 लाख बार देखा गया। हालांकि, पार्टी ने डाटा के समय, के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि 9 अगस्त को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी दोपहर 12:09 बजे से 12:46 बजे तक यानी 37 मिनट बोले। वहीं पीएम मोदी 10 अगस्त को लोकसभा में 2 घंटे 31 मिनट तक बोले।
यानी मोदी ने प्रतिदिन औसतन 8.6 ट्वीट पोस्ट किए , जबकि राहुल गांधी ने प्रतिदिन औसतन 1.7 ट्वीट पोस्ट किए। कुल मिलाकर देखें तो राहुल के एक ट्वीट को औसतन 57,618 एंगेजमेंट मिली, जबकि पीएम मोदी के एक ट्वीट से औसतन 33,801 एंगेजमेंट मिली है।