मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनका बड़ा बयान आ गया है. दरअसल, अनंत सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अपने पोस्ट में बड़ी बात अनंत सिंह ने यह कह दी है कि चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी. मालूम हो, इस मामले में अनंत सिंह के साथ दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अनंत सिंह ने लिखा, ‘सत्यमेव जयते’
अनंत सिंह के फेसबुक पोस्ट की विस्तार से बात करें तो, उनकी गिरफ्तारी के बाद इसे शेयर किया गया. इस पोस्ट में गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया. साथ ही अनंत सिंह ने लिखा, ‘सत्यमेव जयते. मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है. इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी’. यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रहा.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने दी जानकारी
दरअसल, अनंत सिंह मोकामा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इसे लेकर वे लगातार चुनाव प्रचार में एक्टिव थे. इस बीच दुलारचंद हत्याकांड में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार देर रात एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनंत सिंह की गिरफ्तारी की जानकारी दी. उनके साथ पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एमएस भी थे.
अनंत सिंह के साथ दो और भी गिरफ्तार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएम और एसएसपी ने कहा, इस मामले में अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम उर्फ दिमागी हैं. दुलारचंद के पोते ने अनंत सिंह समेत 4 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. बाद में पियूष प्रियदर्शी ने 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करवायी थी. पुलिस ने अपनी जांच के आधार पर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अनंत सिंह को आज रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.

