रांचीः द केरला स्टोरी फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद यह फिल्म देश के कुछ राज्यों में टैक्स फ्री हो गई. इसको देखते हुए अब रांची में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठ रही है. रांची से भाजपा के सांसद संजय सेठ ने भी इस फिल्म को राज्य सरकार से टैक्स फ्री करने की मांग की है. सांसद ने इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर फिल्म को टैक्स फ्री करने का आग्रह किया है.
रांची के सांसद संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को चिट्ठी में लिखा है कि फिल्म द केरला स्टोरी मुख्य रुप से हमारी ही राज्य की बहनों एवं बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार, मानसिक प्रताड़ना, जुल्म आदि मुद्दों पर बनी है. यह महज एक फिल्म नहीं है बल्कि यह समाज का आईना है. इसमें समाज के कुछ मजबूत और सच्चे तथ्यों को बहुत ही बारिकी से फिल्माया गया है. सांसद ने आगे लिखा है कि जन जागरूकता के उद्देश्य से बनी तथ्य आधारित यह फिल्म बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस तरह की फिल्मों से समाज तथा जनता के बीच जागरुकता आएगी. इस तरह की फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देख सके.