मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी लागू हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन शराब तस्करों की हरकतें कम नहीं हुई हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पुलिस ने टिन की बोलतों में छिपाकर 96.66 लीटर विदेशी शराब जब्त की। जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 1.5 लाख रुपये बताया जा रहा है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने उनसर स्थित ग्रामीण बैंक के पास छापेमारी की। इस दौरान एक घर के पास खड़ी बाइक पर रखे कार्टन में टिन की बोलतें मिलीं। जांच करने पर पता चला कि इसमें विदेशी शराब छिपाई गई थी।
मुख्य तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बाइक और शराब दोनों जब्त कर थाने ले आई।
सरपंच के बेटे की संलिप्पता उजागर
पुलिस जांच में पता चला कि इस मामले में सरपंच के बेटे अनिल कुमार, बिक्रम कुमार और बाइक चालक/मालिक शामिल हैं। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

