एक के बाद दो भयानक भूकंप. पहले 7.5 और फिर 7.0 का झटका. म्यांमार और थाईलैंड में इन दो झटकों ने हाहाकार मचा दिया. धरती के इस महाकंपन से दोनों देशों में भारी तबाही हुई है. 20 लोगों की मौत की खबर आ रही है. थाईलैंड में आपातकाल लगा दिया गया है. जान-माल का नुकसान कितना हुआ है, अभी इस अंदाजा ही लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हैं उनमें लग रहा है कि भूकंप दोनों मुल्कों पर कयामत बनकर टूटा है. भूकंप का यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घंटे बाद बांग्लादेश और मेघालय में भी इसका ऑफ्टर शॉक महसूस किया गया.
इसी तीव्रता 4.0 थी. बांग्लादेश में झटका कई गुना बड़ा था. म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद का मंजर डरा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बिल्डिंग 3 सेकंड में जमींदोज होती दिखाई दे रही है. धुएं का गुबार चारों और फैला है. सड़क पर अपनी गाड़ियों में बैठे लोग खौफ से सहमे हुए हैं. एक वीडियो में ट्रेन किसी झूले की तरह हिल रही है. एक दूसरे वीडियो में हाईराइज बिल्डिंग से स्विमिंग पूल का पानी झरने की तरह बहता दिख रहा है. एक न्यूज चैनल का विडियो भी वायरल है, जिसमें न्यूज पढ़ रहे ऐंकर खौफ में बैठे हैं. गेस्ट दहशत में रो रही है.
शुक्रवार सुबह म्यांमार में भूकंप के दो बड़े झटके आए. भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण USGS की साइट पर इसकी तीव्रता 7.7 थी. कुछ देर बाद भारत में नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की साइट पर इसे रिवाइज कर 7.5 बताया गया. दूसरा भूकंप 7.0 का आया. म्यांमार में 7.7 की तेजी वाला पहला भूकंप सागाइंग क्षेत्र में