झारखंड की सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रेस हो चुकी हैं, क्योंकि निर्वाचन आयोग कभी भी आचार संहिता के साथ चुनाव तिथियों की घोषणा कर सकता है। लेकिन लगता है चुनाव आयोग से ज्यादा तेजी भाजपा दिखा रही है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र के प्रथम चरण का ऐलान करने के बाद अब प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुट गयी है। खबर है कि सोमवार को बीजेपी के महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में होने जा रही है। यह बैठक इसलिए बुलाई गयी है ताकि झारखंड के अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर सके। उम्मीद की जा रही है, भाजपा आज अपने कम से कम 35 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा सकती है। बैठक में भाजपा झारखंड के कई शीर्ष नेताओं के साथ केन्द्रीय भाजपा के शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।
जाहिर है भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हालांकि पिछली बार उसने अकेले लड़ने की जो भूल की थी, उसके असर से भाजपा आज तक नहीं उबर सकी है। इसलिए अपनी सहयोगी पार्टियों से थोड़ा सहयोगी दृष्टिकोण अपनाते हुए भाजपा अपनी रणनीति पर आगे बढ़ रही है। अभी तक के संकेतों से यही अनुमान लग रहा है कि भाजपा 65 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। शेष सीटें वह अपनी सहयोगी आजसू और जदयू के लिए छोड़ेगी।