बिहार चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तैयारियां तेज हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बार राजभवन की जगह पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा केंद्र सरकार के कई मंत्री और एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. एनडीए के सभी बड़े नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजने का काम शुरू हो चुका है.

